Pages

Sunday, April 5, 2009

गिरना

गिरो जैसे गिरती है बर्फ
ऊँची चोटियों पर
जहाँ से फूटती है मीठे पानी की नदियाँ
गिरो प्यासे हलक में एक घूँट जल की तरह
रीते पात्र में पानी की तरह गिरो
उसे भरे जाने के संगीत से भरते हुए
गिरो आंसू की एक बूंद की तरह
किसी के दुःख में
गेंद की तरह गिरो
खेलते बच्चों के बीच
गिरो पतझर की पहली पत्ती की तरह
एक कोंपल के लिए जगह खाली करते हुए_____नरेश सक्सेना जी (साभार- तदभव)

1 comment:

  1. ayisi kavita jise baar baar padne par bhi fir se
    padne ka man kare........

    ReplyDelete

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails