Pages

Monday, October 5, 2009

तुम्हारा चुम्बन

तुम्हारा वह चुम्बन
जिसमे घुली होती है
ईश्वर की आँख

झंकृत करती रहती है

अनवरत

मेरे जीवन के तार

उसमे भीगा होता है

पूरा का पूरा समुद्र

पूनम के चाँद को समेटे

नहा लेती हूँ मै
अखंड आद्रता

चांदनी ओढ़ कर
वहां विहँसता है बचपन
और घुटनों के बल
सरकता है समय
अपनी ढेर सारी
निर्मल शताब्दियों के साथ
सहेज लेती हूँ उसे
जैसे सहेजती है मां
पृथ्वी की तरह
अपनी कोख
.

40 comments:

  1. और घुटनों के बल
    सरकता है समय
    अपनी ढेर सारी
    निर्मल शताब्दियों के साथ
    सहेज लेती हूँ उसे
    जैसे सहेजती है मां
    पृथ्वी की तरह
    अपनी कोख . ......
    वाह ! क्या बात है !समय की खुबसूरत परिभाषा !
    और माँ का पल पल सहेजने का आदिम बिम्ब !
    बेहद कलात्मक और उत्कृष्ट कविता !
    हृदय से आभार लो ! बधाई लो !

    ReplyDelete
  2. सरकता है समय
    अपनी ढेर सारी
    निर्मल शताब्दियों के साथ
    सहेज लेती हूँ उसे
    जैसे सहेजती है मां
    पृथ्वी की तरह
    अपनी कोख .
    बेहद निर्मल जैसे माँ का हो प्यार अंत:कर्ण मे बसा हुआ.....वैसी लगी आपकी रचना.......पावन !

    ReplyDelete
  3. जैसे सहेजती है मां
    पृथ्वी की तरह
    अपनी कोख ............
    आपकी कविता पढ़ कर उस स्नेह की छाया में पहुच
    गया जो जननी है ......ईश्वर को हम उसके बाद ही
    जानते है ....इतनी सुन्दर रचना के लिए बधाई ...

    ReplyDelete
  4. जैसे सहेजती है मां
    पृथ्वी की तरह
    अपनी कोख
    behad khubsurat kavita.dil tak chu gayi.

    ReplyDelete
  5. bahut he sunder rachna

    ReplyDelete
  6. सरकता है समय
    अपनी ढेर सारी
    निर्मल शताब्दियों के साथ
    सहेज लेती हूँ उसे
    जैसे सहेजती है मां
    पृथ्वी की तरह
    अपनी कोख .

    bahut sundar rachna lagi aapki yah

    ReplyDelete
  7. ए सुशीला जी...आप क्या लिखते हो यार। गजब के बिम्ब हैं..क्या प्रयोग किए हैं..ईश्वर की आंख...गजब यार। बधाई। मैं इस कविता पर फिर से बात करुंगी..फिलहाल शाम शानदार हो गई।

    गीताश्री

    ReplyDelete
  8. क्या बात है बेहद खूबसूरत रचना।

    ReplyDelete
  9. बहुत ही अलग तरह की कविता... पूरा का पूरा समुद्र,

    जिसमे भीगा जाता है पाठक

    पूनम के चाँद को समेटे
    नहा लेता है वो

    अखंड आद्रता
    चांदनी ओढ़ कर...

    ReplyDelete
  10. और घुटनों के बल
    सरकता है समय
    अपनी ढेर सारी
    निर्मल शताब्दियों के साथ

    बहुत सुंदर कविता

    ReplyDelete
  11. वाह क्या खूब लिखा है

    ReplyDelete
  12. बहुत ही सुन्दर स्नेहमयी रचना.

    ReplyDelete
  13. निश्चय ही अत्यन्त परिष्कृत एवं प्रभावी रचना । अंतिम पंक्तियों का तो प्रभाव अदभुत है । आभार ।

    ReplyDelete
  14. बहुत मधुर गाम्भीर्य लिए कविता !

    ReplyDelete
  15. Ek baar phir chamatkrit sa kar diya aapne.

    ReplyDelete
  16. वाह वाह! जय हो! सुन्दर।

    ReplyDelete
  17. बेखुदी में ले लिया बोसा खता कीजिये मुआफ
    यह दिल -ए- बर्बाद की सारी खता थी मैं ना था!!
    सरकता है समय
    अपनी ढेर सारी
    निर्मल शताब्दियों के साथ
    प्रेम को चाहे जितना विस्तार दे दो या उसकी सीमायें निर्धारित कर दो उसकी निष्पाप निर्मलता अनवरत बहती ही जाती है.
    बहुत मधुर कोमल भाव हैं . बधाई

    ReplyDelete
  18. आपकी इस कविता में प्यार की गर्माहट महसूस हो रही है, बहुत मन से लिखा है आपने।
    करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
    ----------
    बोटी-बोटी जिस्म नुचवाना कैसा लगता होगा?

    ReplyDelete
  19. चुम्बन मे ईश्वर की आँख ,बहुत अनोखा बिम्ब है ।

    ReplyDelete
  20. अपनी ढेर सारी निर्मल शताब्दियों के साथ
    साहेज लेती हूँ उसे ...जैसे सहेजती है माँ पृथ्वी की तरह

    आध्यात्मिकता और जिंदगी के पावन फलसफे को
    समेटे और सहेजे हुए एक स्तरीय रचना
    कथया और शैली का अनूठा संगम

    बधाई
    ---मुफलिस---

    ReplyDelete
  21. रेशमी शब्द ! कोमल भाव !
    एक शब्द युग्म अखरता है "अखंड - आद्रता "

    ReplyDelete
  22. तुम्हारा वह चुम्बन
    जिसमे घुली होती है
    ईश्वर की आँख
    झंकृत करती रहती

    -वाह, बहुत गहरे उतर गई यह रचना तो पहली ही सांस में!!!

    ReplyDelete
  23. नारी-हृदय की
    गांगेय तरलता में डूबी
    यह कविता
    अपने आप में
    किसी चुम्बन से
    कम नहीं..!

    ReplyDelete
  24. achhi kavita hai.
    krishnabihari
    abudhabi

    ReplyDelete
  25. मन के भावों को आपने बहुत संभाल संभाल कर व्यक्त किया है।
    ----------
    डिस्कस लगाएं, सुरक्षित कमेंट पाएँ

    ReplyDelete
  26. सरकता है समय
    अपनी ढेर सारी
    निर्मल शताब्दियों के साथ
    सहेज लेती हूँ उसे
    जैसे सहेजती है मां
    पृथ्वी की तरह
    अपनी कोख .

    बहुत सुन्दर भावनात्मक अभिव्यक्ति----
    पूनम

    ReplyDelete
  27. सुंदर व्यंजनाएं।
    दीपपर्व की अशेष शुभकामनाएँ।
    आप ब्लॉग जगत में महादेवी सा यश पाएं।

    -------------------------
    आइए हम पर्यावरण और ब्लॉगिंग को भी सुरक्षित बनाएं।

    ReplyDelete
  28. WiSh U VeRY HaPpY DiPaWaLi.......

    ReplyDelete
  29. आप सभी का हार्दिक आभार और दीप-पर्व की मंगल कामना .

    ReplyDelete
  30. Ek adhyatmik or ruhani chumban jisme rooh or jism dono sareek rahe ek duje se badhker...........bemishal.....bhadhayee

    ReplyDelete
  31. सहेज लेती हूँ उसे
    जैसे सहेजती है मां
    पृथ्वी की तरह
    अपनी कोख .

    aapki kavita ka end ....bahut hii khoobsoorat hai....

    ek gahre ehsaas ke saath sampoornn kavita....

    ReplyDelete
  32. अरे क माल, क माल
    बहु ध माल, ध माल

    ReplyDelete
  33. प्रतिभाओं की चिता जलाने की तरकीबें बना रहा है !!
    (डॉ.लाल रत्नाकर)

    मुर्दे लिखते हों जहाँ जिन्दों की तकदीर
    ऐसी हालत हो गई आज जरा गंभीर
    कुछ हो पर इस देश में
    भ्रष्ट ही बड़ा रहेगा
    ऐसा करता औ कहता है मुर्दों का सरदार
    मुर्दों का सरदार बनाता है अपना कानून
    संबिधान, कानून को समझाता है
    ये सब उसकी चेरी हैं.
    भूखों नंगों से लेता है
    जम करके वह घूस
    और वही रक्षक है उसका
    कलजुग की ये रित
    नियति वियति सब खोटी करके
    केवल गोटी डाल रहे है
    मुर्दे पर मडराते कौवे, चिल और कुत्ते
    सबके सब ये ताक रहे हैं
    मेरा हिस्सा तेरा हिस्सा क्या
    सचमुच ये नियति से बाट रहे हैं.
    नियम उवम से इनका कोई
    लेना औ देना नहीं
    ये तो केवल और केवल
    अपना अपना नाप रहे हैं
    लूट पाट का हिस्सा मुर्दे के पीछे
    आगे अपनों के बाँट रहे हैं
    'संत' बने फिरते थे जो
    वो भी जूठन चाट रहे हैं.
    मुर्दे के आगे आगे अंधे की लाठी
    बनकर वह सारी धरती नाप रहे हैं
    'संत' बने फिरते थे जो
    वो भी जूठन चाट रहे हैं.
    यहाँ जाती है, क्षेत्र यहाँ है
    गोत्र और सगोत्र यहाँ है
    संस्कार का झंडा लेकर
    अंडा उनसब पर फेंक रहा है
    जो उसके मुर्दा होने पर
    जीवन उसमें डाल सकेंगे
    पर गुंडों के हथकंडे आकर
    मुर्दा भी रंग बघार रहा है
    दुष्प्रचार के भांट बुलाकर
    खिल्ली उनकी उड़ा रहा है.
    प्रतिभाओं की चिता जलाने
    की तरकीबें बना रहा है
    दोहरे और दोगले मिलकर
    कंधे पर लादे लादे
    सहानभूति के वोट बटोर कर
    सीना अपना तन रहे हैं
    जनता है बे चैन मगर
    मन ही मन सब कोस रहे हैं
    गलती कर दी, अब न करेंगे
    सहानभूति के वोट
    या डरकर लूटने की खातिर
    ये दे देंगे फिर ये अपना वोट
    तब गुंडों के हथकंडे आकर
    मुर्दा भी रंग बघार रहा है
    दुष्प्रचार के भांट बुलाकर
    खिल्ली उनकी उड़ा रहा है.
    प्रतिभाओं की चिता जलाने
    की तरकीबें बना रहा है !!

    ReplyDelete

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails